WPL Champions -MI. (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर बड़ी घोषणा की है। महिला प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तमाम लोगों ने महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को काफी प्यार दिया था और इस टूर्नामेंट ने सभी लोगों का दिल जीता था। पहले सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7 विकेट से हराया था। इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत अगले साल फरवरी में होगी और मार्च तक की है टूर्नामेंट खेला जाएगा। पहले सीजन में भी कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
यह रहा ट्वीट:
🥁 𝐌𝐚𝐫𝐤 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐂𝐚𝐥𝐞𝐧𝐝𝐚𝐫𝐬!
🥁 𝐌𝐚𝐫𝐤 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐂𝐚𝐥𝐞𝐧𝐝𝐚𝐫𝐬!
🔨 #TATAWPL Auction
🗓️ 9th December 2023
📍 Mumbai pic.twitter.com/rqzHpT8LRG
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) November 24, 2023
पिछले सीजन में भारतीय टीम की शानदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी थी हालांकि वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। भारतीय टीम की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब आगामी सीजन में भी वो अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस अब आगामी सीजन की ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी और इस बार वो जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे। फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस को 9 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार होगा। देखना यह है कि इस बार कौनसी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ पाती है। यह टूर्नामेंट पहले सीजन से भी ज्यादा मजेदार और शानदार होने वाला है। सभी महिला खिलाड़ी इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी।