Sri Lanka women. (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर 2024 की मेजबानी के लिए अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब को चुना गया है। यह शानदार टूर्नामेंट अप्रैल और मई महीने में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की टॉप 2 टीमें आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेंगी जो इसी साल सितंबर और अक्टूबर महीने में दिसंबर में खेला जाएगा।
मेजबान देश संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, युगांडा, USA, जिंबाब्वे और Vanuatu आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर 2024 में हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का 2022 संस्करण भी अबु धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया था।
इस साल दो ग्रुप में पांच-पांच टीमों को बांटा जाएगा। डबल हेडर मुकाबले दो अलग-अलग पिच पर खेले जाएंगे। Zayed क्रिकेट स्टेडियम और टॉलरेंस ओवल में यह मैच आयोजित होंगे। अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब के सीईओ मैट बाउचर इस बात से काफी भी खुश है कि यह शानदार टूर्नामेंट एक बार फिर से उन्हीं के वेन्यू पर खेला जा रहा है।
ICC इवेंट्स की मेजबानी करना हमेशा सम्मान की बात होती है: अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब के सीईओ मैट बाउचर
अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब के सीईओ मैट बाउचर ने कहा कि, ‘आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी करना हमेशा ही सम्मान की बात होती है और हम काफी खुश है कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर 2024 एक बार फिर से हमारे वेन्यू में खेला जाएगा। 2022 में यह इवेंट काफी सफल रहा था और क्रिकेट खेल की क्वालिटी भी जबरदस्त रही थी।
अबू धाबी क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स हब में महिला खिलाड़ियों की महत्वता बहुत ही ज्यादा होती है। हम यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिला खिलाड़ी क्रिकेट में भाग ले और दुनियाभर में हमारा नाम रोशन करें। अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल और हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम एक और बार अपने वेन्यू में यह टूर्नामेंट सफल बनाए।’
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर 2024 के मुकाबले 21 अप्रैल से 7 मई तक खेले जाएंगे। इस शानदार टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले आयोजित होंगे और इसका फाइनल Zayed Cricket Stadium में होगा।