PCB (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेटर्स को खोजने के लिए देशभर में कई ट्रायल की मेजबानी करने का फैसला किया है। यह ट्रायल 23 अगस्त को कराची और मुल्तान में शुरू होगा जबकि 24 अगस्त को बहावलपुर और लाहौर में शिफ्ट किया जाएगा।
छोटे से ब्रेक के बाद 28 अगस्त को रावलपिंडी में फिर से यह ट्रायल किया जाएगा और 29 अगस्त को पेशावर में इस ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दो दिनों में एबटाबाद (30 अगस्त) और क्वेटा (31 अगस्त) में ट्रायल रखे जाएंगे। इस बीच ट्रायल राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें पूर्व क्रिकेटर सलीम जाफर, अस्माविया इकबाल और मरीना इकबाल शामिल हैं। यह पूरी प्रक्रिया तीन आयु ग्रुप अंडर-19 के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 1 सितंबर 2004 के बाद पैदा हुए क्रिकेटर ही भाग ले पाएंगे। बाकी 2 इमर्जिंग और सीनियर खिलाड़ी होंगे।
यह भी पढ़े: AFG vs PAK Dream 11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मैच के लिए
क्रिकेट वर्ल्ड के मुताबिक महिला क्रिकेट की हेड तानिया मलिक ने कहा कि, ‘हमने हाल ही में 74 महिला क्रिकेटर्स को पहली बार घरेलू अनुबंध प्रदान किया है जिससे महिला क्रिकेट के भविष्य को एक अच्छी दिशा मिल सके। हम पूरे देश में ट्रायल का आयोजन कर रहे हैं जिससे हमें भी कई टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों के बारे में पता चले। हम लोगों के पास कई शानदार महिला इवेंट्स है और अब चयनकर्ता इन सब खिलाड़ियों के टैलेंट को देखेंगे ताकि यह सब पाकिस्तान टीम में शामिल हो सके।’
पाकिस्तान महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज की मेजबानी करनी है
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को अब और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इमर्जिंग टीम के बाद की जाए तो उन्हें इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करनी है जबकि अंडर-19 टीम 2024 में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान की सीनियर टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबले की सीरीज खेलनी है। महिला चैंपियनशिप की लिस्ट में इस समय वो चौथे स्थान पर हैं और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ वो अपनी रैंकिंग को और भी बेहतर करना चाहेंगी। पाकिस्तान महिला टीम का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है अब देखना यह है कि आगे वो कितना अच्छा क्रिकेट खेलती है।