BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

महिला एशेज 2023: बेथ मूनी ने इंग्लैंड ए के खिलाफ शतक के साथ बतौर टेस्ट ओपनर अपनी जगह पक्की की

#image_title

Beth Mooney. (Image Source: Getty Images)

बेथ मूनी ने इंग्लैंड ए के खिलाफ शानदार शतक के साथ आगामी महिला एशेज 2023 के एकमात्र टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बेथ मूनी ने 15 जून को लीसेस्टर में 133 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को पहली पारी में 284 रन बनाने में मदद की। जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड ए का स्कोर 135/2 था।

आपको बता दें, मेग लैनिंग पहले ही इंग्लैंड के एशेज 2023 दौरे से बाहर हो गई हैं, जबकि राचेल हेन्स ने रिटायरमेंट ले लिया है, वहीं कप्तान एलिसा हीली विकेटकीपिंग और ओपनिंग दोनों का भार अपने कंधों पर नहीं उठाना चाहती हैं, इसलिए वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करना चाहती है।

बेथ मूनी एशेज टेस्ट में ओपनिंग के लिए है तैयार

नतीजन, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में फीबे लीचफील्ड और बेथ मूनी के पूरी तरह से नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आजमाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इंग्लैंड ए के खिलाफ वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI से साफ है कि नॉटिंघम में 22 जून से खेले जाने वाले एकमात्र महिला एशेज टेस्ट में यहीं ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरने वाली है।

फीबे लीचफील्ड को महिला एशेज 2023 टेस्ट के लिए डेब्यू कैप मिलना लगभग पूरी तरह तय है। आपको बता दें, मूनी पहले टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर चुकी हैं, लेकिन हेन्स के रिटायरमेंट से पहले नंबर 3 या मध्य क्रम में बल्लेबाजी करती थी।

बेथ मूनी ने ESPNCricinfo के हवाले से कहा: “मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने वार्म-अप गेम्स के प्रदर्शन को मुख्य मैचों में स्थानांतरित नहीं कर पाती थी। लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि मैं अगले हफ्ते एकमात्र टेस्ट मैच में वो कर पाउंगी। इंग्लैंड में पिछले कुछ दिनों से मैदान पर समय बिताकर अच्छा लग रहा है और ये मैच प्रैक्टिस किसी भी सीरीज से पहले अच्छी साबित होती है।”

Exit mobile version