Kate Cross (Photo Source: Twitter)
22 जून से महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं इंग्लैंड महिला टीम की गेंदबाज केट क्रॉस की वापसी भी लगभग तय है। वह इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं।
बता दें एशेज सीरीज के लिए केट क्रॉस को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि उनके खेलने को लेकर काफी संशय बना हुआ था क्योंकि वह स्वस्थ नहीं थी। जिसके कारण ऐसा माना जा रहा था कि केट क्रॉस एशेज सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। बता दें इन्फेक्शन के कारण वह फिट नहीं थी।
हालांकि वह अब फिट हैं और उनकी वापसी लगभग तय है। वहीं हाल ही में केट क्रॉस ने भी अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उनका कहना है कि वह बिल्कुल फिट हैं। यह कुछ ऐसा है जिसपर मैंने मानसिक तौर पर काम किया है। यह साधारण इंजरी नहीं थी, इसके कारण मैं क्रिकट पिच पर जा नहीं सकती थी और ऐसे में एशेज सीरीज को लेकर काफी तनाव था।
मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रही हूं- केट क्रॉस
ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए केट क्रॉस ने कहा कि, मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मुझे वाकई मानसिक रूप से भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। यह कोई साधारण इंजरी नहीं है, जहां आपको क्रिकेट की पिच पर वापस आने के लिए नियमित कदम उठाने पड़ते हैं। यह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जिसके कारण मैंने मानसिक तौर पर काफी संघर्ष किया है। फिर एशेज सीरीज को लेकर तनाव रहा है।
उन्होंने अपनी बता को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं एक ऐसी गेंदबाज हूं जो महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ज्यादा गेंदबाजी करना पसंद करती हूं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। जॉन लुइस ने इन सबके बीच में मुझे फोन किया और कहा कि, केट तुम क्रिकेट के बारे में सोचने से पहले यह सुनिश्चित कर लो कि तुम पूरी तरह से फिट हो।