BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

महिला एशेज सीरीज को गंवाने के बाद भी इंग्लैंड की कप्तान Heather Knight ने इसे ‘इतिहास में सर्वश्रेष्ठ’ बताया

#image_title

Heather Knight (Image Credit- Twitter)

महिला एशेज सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 3 रन से मिली हार के बाद, करीब 8 साल बाद इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज को अपने नाम करने से चूक गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ दूसरे वनडे मैच से पहले, इंग्लिश टीम काफी आत्मविश्वासी नजर आ रही थी कि वह इस बार महिला एशेज सीरीज को जीतने में सफल रहेगी।

लेकिन दूसरे वनडे मैच में 3 रन से मिली मामूली हार के बाद, टीम का एशेज सीरीज जीतने का सपना टूट गया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी के 91, एनाबेल सदरलैंड के 50 और अंत में जाॅर्जिया वेरहम द्वारा 14 गेंदों में 37* रनों की तेज तर्रार पारी के दम पर, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का टारगेट रखा।

हालांकि, इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए भी टैमी बीमाउंट ने 60 रन बनाकर टीम को मजूबत शुरूआत दी, और नट सीवर ब्रंट के नाबाद 111 रनों की पारी के बाद भी, टीम को मैच में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं अब इस मैच के बाद इंग्लिश कप्तान हीतर नाइट (Heather Knight) ने बड़ा बयान दिया है।

Heather Knight ने एशेज सीरीज को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि इस बार की महिला एशेज सीरीज को महिला क्रिकेट की महानतम सीरीज करार देते हुए Heather Knight ने cricket.com.au. के अनुसार कहा- इस सीरीज ने दिखाया है कि हम बहुत हद तक बराबरी पर हैं। ये सीरीज अभी तक अविश्वसनीय रही है। दो शानदार टीमें एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। यह निश्चित रूप से मनोरंजक है। लेकिन हमें कोशिश करनी है कि टनटन में होने वाले वनडे मैच में जीत दर्ज सीरीज को बराबर करें।

नाइट ने आगे कहा- यह सीरीज महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ व अच्छी सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबलें काफी करीबी रहे हैं। जाहिर तौर पर हार पर निराशा होती है, लेकिन हमें गर्व है कि हम मैच के इतने पास आ पाए। कुल मिलाकर हमने रोमांचक प्रदर्शन किया है, लेकिन एशेज सीरीज हाथ से जाना निराशाजनक है।

Exit mobile version