Harmanpreet Kaur and Radha Yadav (Pic Source X)
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। राधा यादव T20I गेंदबाजी रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा टी-20 में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली गेंदबाज बनी हुई हैं। वह तीसरे पायदान पर हैं।
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन नंबर-1 टी-20 गेंदबाज हैं, जबकि साथी सारा ग्लेन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। ग्लेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। 4 मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं। ग्लेन ने इस तरह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।
हरमनप्रीत कौर 12वें स्थान पर पहुंचीं
T20I में बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 3 स्थान की छलांग लगाकर 12वें नंबर पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्लेबाजी करने का एक ही मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए।
हालांकि, T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं। वह बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्राथ, हेली मैथ्यूज और वोल्वार्ड्ट के बाद पांचवें स्थान पर काबिज हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मंधाना ने 3 मैचों में 100 की औसत से 100 रन बनाए और दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 54 रन की मैच विनिंग पारी भी खेली थी।
19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत
बता दें कि महिला एशिया कप 2024 का आयोजन 19 जुलाई से होने जा रहा है। यह टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई है, जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड और मलेशिया की टीमे हैं।