BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मलेशिया के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज

#image_title

Syazrul Idrus (Pic Source-Twitter)

मलेशिया के तेज़ गेंदबाज़ सियाजरुल इद्रुस ने एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के एक मुकाबले में 7 विकेट अपने नाम किए हो। उन्होंने यह उपलब्धि 26 जुलाई को खेले गए ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर बी 2023 के चाइना के खिलाफ मुकाबले में हासिल की। यह मुकाबला कुआला लंपुर के बायूमास ओवल में खेला गया था।

इससे पहले टी-20 क्रिकेट के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाइजीरिया के पीटर आहू ने अपने नाम किया था। पीटर ने नाइजीरिया की ओर से खेलते हुए 2021 में Sierra Leone के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। यही नहीं भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चहर और युगांडा के दिनेश नकरानी ने 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले BCCI का कड़ा कदम, आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए बनाई उप समिति

दीपक चहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किए थे जबकि दिनेश नकरानी ने Lesotho के खिलाफ यह उपलब्धि 2021 में अपने नाम की थी। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस ने दो बार एक ही मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ सितंबर 2012 में हंबनटोटा में 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में पल्लेकेले में 16 रन देकर छह विकेट झटके थे।

सियाजरुल इद्रुस की शानदार गेंदबाजी के चलते मलेशिया ने चाइना को आठ विकेट से मात दी

मुकाबले की बात की जाए तो चाइना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 12 रन बनाए। हालांकि इसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सियाजरुल इद्रुस ने Wang Liuyang को आउट किया उसके बाद उसी ओवर में सियाजरुल इद्रुस ने तीन विकेट और झटके और अगले ओवर में उन्होंने अपना फाइफर (Fifer) पूरा किया।

इसके बाद उन्होंने अपने अंतिम ओवर में 2 विकेट और झटके और कुल 8 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते चाइना 23 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया ने शुरुआती 2 ओवर में 3 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया।

Exit mobile version