Sarfaraz Khan (Image Credit- Jio Cinema)
राजकोट में Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया के लिए धमाकेदार डेब्यू किया है, सालों तक इंतजार करने के बाद बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया है। वहीं अपने पहले ही मैच में सरफराज तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन जडेजा की एक गलती ने बल्लेबाज का दिल तोड़ दिया और उसके बाद सरफराज की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुई।
Sarfaraz Khan ने कितनों रनों की पारी खेली?
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान पूरी तरह तैयार हो कर आए थे, जिसका नजारा उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिला। जहां सरफराज ने अपनी पारी में कुल 66 गेंदों का सामना किया, जिसके बाद वो 62 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं सरफराज जब रन आउट हुए थे, तो कप्तान रोहित भी काफी ज्यादा गुस्से में दिखे और हिटमैन ने अपनी कैप फेंक दी।
जडेजा ने Sarfaraz Khan के डेब्यू शतक का सपना एक झटके में तोड़ दिया
*जडेजा की गलती के कारण इंग्लैंड के खिलाफ रन आउट हुए थे सरफराज।
*जिसके बाद Sarfaraz Khan दिखे काफी ज्यादा दी दुखी और निराश।
*ड्रेसिंग रूम में सिर पर हाथ रखकर काफी देर तक बैठा रहा ये बल्लेबाज।
*कुछ समय तक सरफराज को अपने आउट होने पर नहीं हो रहा था विश्वास।
राजकोट टेस्ट का पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया, दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोलकर 326 रन बनाए लिए हैं। वहीं जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं, तो उनके साथ कुलदीप मौजूद है। इससे पहले कप्तान रोहित ने 131 रन बनाए थे अपनी पारी में, फिर सरफराज ने 62 रनों की पारी खेली थी। तो यशस्वी 10 रन, गिल शून्य रन और पाटीदार सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क वुड ने अपने नाम किए।
पहले दिन के खेल का स्कोरकार्ड
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)