Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मनोज तिवारी अब नई भूमिका में आ सकते हैं नजर, दिग्गज ने बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग की डिग्री की हासिल

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary Photo Source Twitter

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग की डिग्री डिस्टिंक्शन से पास की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है और अब वह बीसीसीआई लेवल 3 कोचिंग को पूरा करने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

बता दें कि मनोज तिवारी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का आभार जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने की खबर की घोषणा की। उन्होंने सिफारिश करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) का धन्यवाद किया और इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण, सुजीत सोमसुंदर, अपूर्व देसाई और संजय मुल्लासेरी सहित अन्य लोगों के मार्गदर्शन को स्वीकार किया।

उन्होंने यह भी बताया कि वह अब बीसीसीआई लेवल-3 कोचिंग को पूरा करने की चुनौती लेने के लिए उत्साहित हैं।

यह रहा मनोज तिवारी का ट्वीट

बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग प्रमाणन एक कड़ा कार्यक्रम है, जिसे भविष्य के प्रतिभाओं को मेंटरिंग और विकसित करने के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स में कौशल अधिग्रहण, बायोमैकेनिक्स, वीडियो विश्लेषण और व्यक्तिगत विकास जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने पूर्व क्रिकेटरों को कोचिंग भूमिकाओं में संक्रमण को सुविधाजनक बनाने के लिए इन कार्यक्रमों का संचालन किया है।

बता दें कि, मनोज तिवारी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 10000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन लगभग 48 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 30 शतक भी शामिल है। कई सालों तक मनोज तिवारी बंगाल की बल्लेबाजी यूनिट के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

मनोज तिवारी की कप्तानी में बंगाल रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के फाइनल में पहुंची थी। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। मनोज तिवारी इंडियन प्रीमियर लीग में चार फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। यह चार फ्रेंचाइजी है कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version