Mohammad Hafeez. (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में अभ्यास मुकाबले के दौरान इस्तेमाल की गई मनुका ओवल पिच की जमकर आलोचना की है। बता दें, पाकिस्तान को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इससे पहले उन्होंने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेला।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू हो रहा है। मोहम्मद हफीज ने कहा कि कैनबरा की पिच बहुत ही खराब थी और टीम को उम्मीद थी कि उन्हें यहां काफी चुनौती मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही उन्हें यहां की व्यवस्था भी काफी बेकार लगी।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक मोहम्मद हफीज ने कहा कि, ‘यह किसी भी आने वाली टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी पिच थी। ऐसी पिच ऑस्ट्रेलिया में शायद ही कहीं और देखने को मिलेगी। टीम के रूप में हम लोग अपनी तैयारी से बहुत ही खुश हैं क्योंकि हमने सभी बॉक्स को टिक किया है। सभी लोगों को पता था कि हमें इस पिच की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस चीज को लेकर बार-बार कहना भी सही नहीं है।
हमें बहुत ही बुरा लगा है यहां की व्यवस्था को देखकर। जैसा भी हो हम सब तैयार हैं। हम किसी भी तरीके का बहाना नहीं बना रहे हैं और आने वाली चुनौतियों के लिए हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’
मेरे लिए शान मसूद को कप्तान नियुक्त करना बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं है: मोहम्मद हफीज
शान मसूद को लेकर मोहम्मद हफीज ने कहा कि, ‘मेरे लिए शान मसूद को कप्तान के रूप में देखना बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं है। वो इस भूमिका के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। उन्हें बस मौके की तलाश थी। शान मसूद काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और एक अच्छे लीडर भी है। एक कप्तान के रूप में उनका अनुभव भी काफी अच्छा है। यही नहीं पिछले कुछ साल से शान मसूद काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं और इसलिए उनका खेल भी अब पहले से काफी बेहतर हो गया है।’
पाकिस्तान टीम भी यही कोशिश करेगी कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार टेस्ट सीरीज को अपने नाम करें। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है।