Mandeep Singh’s wife in tears. (Image Source: X)
पंजाब टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की वाइफ अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाई जब पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2023 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
आपको बता दें, पंजाब ने 6 नवंबर को क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की अगुआई वाली बड़ौदा टीम को 20 रनों से मात देकर अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीती। बड़ौदा ने सेमीफाइनल-1 में रियान पराग की असम टीम को मात देकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
यहां पढ़िए: नवंबर 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लेकिन बड़ौदा टीम मनदीप सिंह की अगुआई वाली पंजाब टीम को कड़ी चुनौती नहीं दे पाए। नतीजन, पंजाब ने करीबी जीत दर्ज कर घरेलू क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीती।
जब स्टैंड में रो पड़ी Mandeep Singh की वाइफ
इस बीच, पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह (Mandeep Singh) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सौंपी जा रही थी, तब स्टैंड में बैठी उनकी वाइफ अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाई, और अब इस इमोशनल पल का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
CAPTAIN MANDEEP SINGH, HIS WIFE JAGDEEP JASWAL GOT EMOTIONAL AFTER PUNJAB, BECAME CHAMPIONS pic.twitter.com/Swt0baaASh
— Punjab Kings (@PunjabKingsCult) November 7, 2023
आपको बता दें, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2023 की विजेता टीम पंजाब को 80 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता बड़ौदा को 40 लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया।
ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करे, तो पंजाब और बड़ौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का फाइनल 6 नवम्बर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया है। यह मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में बड़ोदा टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना पाई और पंजाब ने 20 रनों से फाइनल जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की।