Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)
इस समय न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच त्रिवेंद्रमपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस मैच में अभी तक न्यूजीलैंड टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया। हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और उन्हें या तो फील्डिंग या विकेटकीपिंग करते हुए ही देखा जाता है।
हालांकि मैच के 24वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने डेवॉन कॉनवे को ऐसी गेंद फेंकी जिसको देख दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी हैरान रह गए। क्लासेन तेज गति से डेवॉन कॉनवे को गेंद फेंकना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई और वो विकेटकीपिंग कर रहे क्विंटन डी कॉक के ऊपर से भी चौके की ओर निकल गई। बता दें, इसको अंपायर द्वारा नो बॉल दिया गया और साथ ही न्यूजीलैंड को चार रन भी मिले। मतलब कुल 5 रन।
A post shared by ICC (@icc)
डेवॉन कॉनवे के साथ-साथ क्विंटन डी कॉक भी क्लासेन की इस गेंद को देखकर दंग रह गए। बता दें, डेवॉन कॉनवे ने इस मैच में 73 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
न्यूजीलैंड टीम इस समय काफी अच्छी स्थिति में है
बता दें, न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और युवा बल्लेबाज विल यंग 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बना पाए थे। कप्तान केन विलियमसन ने 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने यह रन 51 गेंदों में और 3 चौकों की मदद से बनाए।
न्यूजीलैंड टीम का हालिया प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनका हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। अब देखना यह है कि आगामी टूर्नामेंट में टीम कैसा प्रदर्शन करती है?