MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
1) MI vs SRH: SKY के शानदार शतक के बदौलत मुंबई को मिली बड़ी जीत, हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात
IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)
2) IPL 2024: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की साझेदारी रही MI vs SRH मैच का टर्निंग पॉइंट
आज यानी 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: MI vs SRH, मैच-55 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे
IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की ताजा सूची में एक बदलाव देखने को मिला है, टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड की एंट्री हुई है। वहीं पर्पल कैप की ताजा सूची में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) MI vs SRH, Shot of the Day: वानखेड़े का मैदान, सूर्या का ट्रेडमार्क शॉट और फैंस का शोर, तीनों का क्या कॉम्बिनेशन है बॉस
IPL 2024: MI vs SRH, Shot of the Day: आईपीएल 2024 का 55वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए हैं। SRH के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली। (पढ़ें पूरी खबर)
5) IPL 2024: MI vs SRH मैच में जसप्रीत बुमराह के लिए चीयर करती हुई नजर आई संजना गणेशन
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और सनराइजर्स हैदराबाद इस समय काफी खराब स्थिति में है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IPL 2024 Latest Points Table: MI vs SRH, मैच-55 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल
आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के बाद पॉइंट्स में कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। मुंबई ने जीत के बाद एक पायदान की छलांग लगाई है, टीम 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई है। टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को बड़ा फायदा पहुंचा है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) IPL 2024: एक नजर डालिए MI vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर
IPL 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IPL 2024: अगर हम 40 ओवर तक अपना बेस्ट क्रिकेट खेले तो हमें हराना मुश्किल होगा: रिकी पाॅन्टिंग
दिल्ली कैपिटल्स (DC) जारी IPL 2024 के मैच नंबर 56 में राजस्थान राॅयल्स (RR) का सामना करने के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही बता दें कि अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उसे किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
9) IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर दीप दासगुप्ता ने रोहित शर्मा से की अपील
इस समय खेले जा रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा। यही नहीं टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक आईपीएल 2024 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता का मानना है कि अगर रोहित शर्मा को अगले साल के मेगा ऑक्शन में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें आगामी मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
10) रिंकू सिंह को फैन्स हद से ज्यादा करते हैं प्यार, इस बार तो गजब ही आर्ट की है तैयार
भले ही इस IPL सीजन में रिंकू सिंह का बल्ला ज्यादा ना चला हो, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच बल्लेबाज का क्रेज बना हुआ है। जहां हर दिन के साथ कोई ना कोई फैन रिंकू को लेकर कलाकारी करता रहता है, अब ऐसे ही एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने बल्लेबाज से जुड़ी एक खास आर्ट को तैयार किया है और वो काफी पसंद की जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)