Dhruv Jurel And Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज सरफराज खान और Dhruv Jurel राजकोट का मैदान हमेशा याद रखेंगे, जिसका कारण है दोनों का टेस्ट डेब्यू। एक तरफ सरफराज के टेस्ट डेब्यू को लेकर मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक पर माहौल बना हुआ है, तो दूसरी ओर ध्रुव के डेब्यू पर किसी ने बात तक नहीं की।
सरफराज के बाद Dhruv Jurel का भी बोला बल्ला
राजकोट में सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 62 रनों की पारी खेली थी, तो Dhruv Jurel ने अभी अपने पहले टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। जहां टेस्ट मैच के दूसरे दिन ध्रुव ने कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लिश टीम के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली, इस दौरान अर्धशतक ना बनाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। ध्रुव इस टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह खेल रहे हैं, केएस टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होते आ रहे थे और इसे देखते हुए उन्हें तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था।
Dhruv Jurel को लेकर कोई बात तक नहीं कर रहा है भाई
*सरफराज के साथ Dhruv Jurel ने भी किया अपना टेस्ट डेब्यू।
*लेकिन ध्रुव के टेस्ट डेब्यू को लेकर किसी तरह का नहीं दिखा उत्साह।
*सोशल मीडिया पर भी जुरेल का नाम किसी तरह नहीं आया ट्रेंड पर।
*पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्री में भी सिर्फ और सिर्फ सरफराज को लेकर हुई बात।
बल्लेबाजी के दौरान Dhruv Jurel की तस्वीर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ध्रुव ने खुद भी पोस्ट शेयर किया है इंस्टाग्राम पर
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
टीम इंडिया हुई दूसरे दिन ऑलआउट
वहीं राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ऑल आउट हो चुकी है, जहां इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने कुल 445 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 131 और जडेजा ने 112 रनों की पारी खेली, तो सरफराज ने 62 और ध्रुव ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए, वहीं बल्लेबाजी के दौरान सिराज के घुटने पर गेंद लग गई थी और वो दर्द से काफी ज्यादा ही परेशान नजर आए।