Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से Sanju Samson का IPL खिताब जीतने का सपना टूट गया है, जहां Rajasthan Royals को क्वालीफायर-2 में SRH के खिलाफ हार मिली थी और टीम का सफर खत्म हो गया था। ऐसे में अब कप्तान संजू काफी ज्यादा निराश है, वहीं उनकी ये निराशा इंस्टा स्टोरी के जरिए देखने को मिली है।
अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया Sanju Samson ने
एक तरफ Sanju Samson ने Rajasthan Royals की दमदार कप्तानी की है इस सीजन, तो दूसरी ओर उनका बल्ला भी जमकर बोला और उसकी बदौलत संजू टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। संजू IPL 2024 में RR टीम के लिए रियान पराग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे, इस दौरान उन्होंने 531 रन बनाए और 5 अर्धशतक भी लगाए। वहीं रियान के लिए भी IPL का ये सीजन धमाकेदार रहा और उन्होंने 573 रन बनाए थे RR टीम के लिए।
IPL से बाहर होने का गहरा सदमा लगा है Sanju Samson को
*RR टीम को कप्तान Sanju Samson ने कहा अलविदा, लौटे अपने घर।
*इस बीच राजस्थान टीम के वीडियो में जाते हुए काफी निराश दिखे कप्तान संजू।
*वहीं अपने घर पहुंचने के बाद संजू ने फैन्स के साथ एक खास इंस्टा स्टोरी की शेयर।
*संमदर किनारे की तस्वीर की शेयर, लगा अकेले में बिता रहे हैं संजू ज्यादा समय।
RR टीम को अलविदा कहते हुए Sanju Samson
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
घर जाने के बाद ये इंस्टा स्टोरी की शेयर
जल्द होंगे अब अमेरिका के लिए रवाना
टीम इंडिया का पहला बैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हो गया है, ऐसे में अब दूसरा बैच जाएगा। इस बैच में RR टीम के खिलाड़ी ज्यादा होंगे, जो हाल ही में IPL से फ्री हुए हैं। संजू सैमसन, युजी चहल और यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख टीम का हिस्सा है, तो वहीं आवेश खान रिर्जव खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा हैं और ये चारों खिलाड़ी अब साथ में अमेरिका के लिए रवाना हो सकते हैं जल्द ही। टीम इंडिया का सबसे पहला मैच आयरलैंड से है और ये मैच 5 जून के दिन होगा।