Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
इन दिनों बल्लेबाज Cheteshwar Pujara टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी पुजारा रणजी ट्रॉफी में पूरे मन के साथ खेले थे और इसकी झलक उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिली थी। वहीं अब उनकी टीम फाइनल की रेस बाहर हो गई है, ऐसे में पुजारा ने इस बार के रणजी सत्र के लिए खास वीडियो पोस्ट किया है जो फैन्स की बीच अब काफी वायरल हो रहा है।
कैसा प्रदर्शन रहा Cheteshwar Pujara का रणजी सत्र में?
Cheteshwar Pujara अपना घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र की टीम से खेलते हैं, ऐसे में इस रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए थे लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। दूसरी ओर सौराष्ट्र से खेलते हुए इस बार पुजारा ने 8 रणजी मुकाबलों में कुल 829 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शानदार शतक और 2 दमदार अर्धशतक भी निकले थे।
भावुक मन के साथ Cheteshwar Pujara ने ये वीडियो किया शेयर
*रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु से हारकर हुई थी बाहर।
*जिसके बाद टीम के प्रमुख बल्लेबाज Cheteshwar Pujara एक रील की है शेयर ।
*इस रील वीडियो में पुजारा ने अपने इस बार का रणजी सत्र का सफर दिखाया है।
*वहीं पुजारा के फैन्स को ये वीडियो आया है काफी ज्यादा ही पसंद।
Cheteshwar Pujara ने कुछ ऐसे दिखाया इस बार का सफर
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
शतक ठोकने के बाद पोस्ट जरूर शेयर करता था ये बल्लेबाज
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
अब इंग्लैंड जाएंगे पुजारा क्रिकेट खेलने
पुजारा ने आखिरी बार टीम इंडिया से साल 2023 का WTC का फाइनल खेला था, उसकी बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई। वहीं पुजारा अब किसी भी IPL टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में इस बार फिर से ये बल्लेबाज इंग्लैंड जाएगा और पुजारा वहां आपको काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। साल 2023 में भी उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला था और उस दौरान उन्होंने सफेद गेंद के खिलाफ शतक ठोके थे अपनी टीम के लिए।