BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत से वर्ल्ड कप 2023 छीनने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

भारत से वर्ल्ड कप 2023 छीनने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

#image_title

Glenn Maxwell and Travis Head. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 11 दिसंबर को नवंबर को महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेता की घोषणा की। ICC ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए कुल तीन खिलाड़ियों का नाम नोमिनेट किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head), स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल थे।

लेकिन अंत में बाजी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को दिल तोड़ देने वाली हार थमाने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) ने मारी। उन्होंने रवींद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज को नवंबर को महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया है।

Travis Head ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

आपको बता दें, ट्रैविस हेड (Travis Head) ने अक्टूबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर चोट के बाद जबरदस्त वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने इस फॉर्म को नवंबर में भी बनाए रखा, और 5 ODI मुकाबलों में 44 के औसत से 220 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यहां पढ़िए: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से स्टॉप क्लॉक नियम होगा लागू

ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ट्रैविस हेड अब डेविड वार्नर के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई पुरुष प्लेयर बन गए हैं। डेविड वार्नर ने यह अवार्ड नवंबर 2021 में जीता था।

इस पुरस्कार पर सभी का हक बराबर है: ट्रैविस हेड

इस जीत के बाद ट्रैविस हेड ने आईसीसी के हवाले से कहा: “इस पुरस्कार से सम्मानित होना एक बड़ा सम्मान है, लेकिन यह एक टीम प्रयास है। सभी प्रारूपों में मेरे साथियों के बिना, ऐसा नहीं हो पाता; इसलिए यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही उनका भी हैं। इस पुरस्कार पर सभी का हक बराबर है।”

Exit mobile version