BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत में वर्ल्ड कप जीतते हैं तो…, मैं और बाबर सालों से सपना देख रहे, इमाम उल हक ने व्यक्त की इच्छा

#image_title

Imam-ul-Haq. (Photo Source: Twitter)

इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर शेड्यूल की घोषणा भी हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान के खेलने को लेकर चल रही बहस के बीच सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने भारत में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जताई है। उनको लगता है कि पाकिस्तान टीम 50 ओवर के फार्मेट में कुछ खास करने में सक्षम है।

शेड्यूल के मुताबकि इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में खेलने को एक विशेष अवसर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर थोड़ी घबराहट है, लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस ट्रॉफी को जीतने में सक्षम है।

मैं अब परिपक्व हो चुका हूं- इमाम उल हक

इमाम उल हक ने पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ग्रासरूट्स क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान कहा, भारत में खेलना खासकर भारत के खिलाफ और कुछ खास करना, ऐसा कुछ जिस पर मैं और बाबर 2010 से पहले चर्चा कर रहे हैं। मैं वास्तव में मानता हूं कि हमारी वनडे टीम सबसे अनुकूल और संतुलित टीम है।

उन्होंने कहा, इसलिए हम सभी काफी उत्साहित हैं। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ी घबराहट है। यह टीम वर्ल्ड कप में चमत्कार कर सकती है। अगर हम भारत में वर्ल्ड कप जीतते हैं तो हमारे देश के लिए अच्छा होगा।

अपने पर्सनल ग्रोथ के बारे में बात करते हुए इमाम ने कहा, अगर मैं खुद से पूछूं, अगर मैं आईने में देखूं, तो इमाम उल हक 2019 से 2023 तक बहुत बदल गया है। मैं पहले से अधिक परिपक्व हो चुका हूं। साथ में कहा कि यह कॉम्बिनेशन 2019 के समान है। जब भी आप खिलाड़ियों को अवसर देंगे तो वे प्रदर्शन करेंगे। हमने पाकिस्तान में 350 रनों का पीछा किया है। दक्षिण अफ्रीका में 330 रन बनाए हैं, हमने वहां सीरीज जीती है। इसलिए मैं वास्तव में इस टीम पर विश्वास करता हूं।

 

🗣️ “This team can do wonders” – @ImamUlHaq12 talks about the desire to win the 2023 World Cup 🇵🇰 🏆

Watch full interview: https://t.co/gJ9HPGJwzL#CWC23 #CricketTwitter pic.twitter.com/lXgTDTPHTY

— Grassroots Cricket (@grassrootscric) June 30, 2023

 

ये भी पढ़ें- T20 Blast 2023: इतिहास रचने के बाद शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान, कहा ऐसा लगा जैसे मैं पाकिस्तान में खेल रहा हूं

 

 

 

Exit mobile version