Harmeet Singh (Image Credit- Twitter)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने भारत में क्रिकेट के कम अवसर मिलने के बाद इंडियन क्रिकेट सेटअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि 30 साल के हरमीत सिंह फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट में सीटल ऑर्कस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हालांकि, फाइनल में उनकी टीम को निकोलस पूरन की तूफानी पारी की बदौलत हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं अब हरमीत सिंह ने भारत में मिले कम क्रिकेट अवसरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरमीत का कहना है कि भारत में कम मौके मिलने के बाद मेजर लीग क्रिकेट उनके लिए एक ताजा हवा के झोके के जैसा था।
Harmeet Singh ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हरमीत सिंह ने न्यूज 18 से कहा- मैं यहां (यूएसए) 2020 सितंबर में आया था और उस समय यहां भी कोविड का दौर जारी था, इसके बाद मैंने अप्रैल 2021 में अपनी मां को खो दिया। यह वो समय था, जब भारत में कोविड की दूसरी लहर जारी थी, इसके एक महीने के बाद मैंने अपने दादा को खो दिया।
ये दोनों वो लोग थे, जिन्होंने मुझे क्रिकेट में सपोर्ट दिया और मुझे यहां तक पहुंचाया। भारत में मुझे मौकों की कमी खल रही थी, तो वहीं मेजर लीग क्रिकेट, मेरे लिए एक ताजा हवा के झोके के जैसा था।
साथ ही उन्होंने मुंबई में अपने पुराने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए कहा- शार्दुल ठाकुर और सिद्धेश लाड मेरे बचपन के दोस्त हैं, इसलिए हम इधर-उधर बातें करते रहते हैं। हम एक ही स्कूल से हैं।
दूसरी ओर आपको बता दें कि हरमीत सिंह साल 2013 आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए एक मैच पुणे वाॅरियर्स इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। इस मैच में हरमीत सिंह ने राॅस टेलर का विकेट अपने नाम किया था। साथ ही हरमीत ने अब यूएसए की माइनर लीग क्रिकेट में काॅन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है, वो जल्द ही यहां की नेशनल टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मैं टाॅप ऑर्डर में बदलाव देखना पसंद करूंगा’- वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच से पहले इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान