INDW vs ENGW (Image Credit- BCCI/X)
भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए ह्वाइटवॉश होने से खुद को बचाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल की स्पिन जोड़ी ने 126 रनों पर समेट दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना (48) और जेमिमा रोड्रिग्स (29) की अहम साझेदारी ने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बहरहाल आखिरी मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड महिला टीम यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रेणुका सिंह ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट चटकाते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब कर दी। मेहमान टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि, कप्तान हीथर नाइट ने शानदार बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
श्रेयंका-सायका की स्पिन जोड़ी ने किया कमाल
रेणुका सिंह द्वारा दिए गए शुरुआती झटके के बाद श्रेयंका पाटिल और सायका इशाक ने इंग्लैंड महिला बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी के जाल में फंसाया। जहां श्रेयंका ने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 19 देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं सायका ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट चटकाए।
स्मृति मंधाना लय में लौटी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही शेफाली वर्मा के रूप में झटका लगा। लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना को जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में अच्छी साझीदार मिली और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की अहम पार्टनरशिप बनाई। इस साझेदारी को चार्ली डीन ने तोड़ा और रोड्रिग्स 33 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटी।
मंधाना आज पूरे लय में दिखीं। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद तीसरे टी-20 में उन्होंने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वह अपने अर्धशतक से चूक गई और 48 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुईं।अंत में हरमनप्रीत कौर (6*) और अमनजौत कौर (10*) ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।