आज यानी 17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान भारत ने अपने नाम किया।
भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में अभी तक सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाजों ने तो इस टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इस टी20 सीरीज के दौरान दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है।
अब तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भी यह खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
3- रवि बिश्नोई बनाम रहमानुल्लाह गुरबाज़
Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)
अभी तक इस टी20 सीरीज में दो मैच खेले गए हैं और रवि बिश्नोई की गेंदबाजी अभी तक काफी निराशाजनक रही है। उन्होंने दो मैच में सिर्फ दो ही विकेट अपने नाम किए हैं।
दरअसल रवि बिश्नोई ने इस टी20 सीरीज में पावरप्ले में भी ओवर्स फेकें हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी रन लुटाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हाल ही में UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 शतक जड़ा था। हालांकि इस सीरीज में उन्होंने अभी तक दो मैच में सिर्फ 37 रन बनाए हैं।
रवि बिश्नोई और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बीच तीसरे टी20 में ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी छोटी बाउंड्री है और यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।
2- नवीन उल हक बनाम विराट कोहली
Naveen Ul Haq Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
14 महीनों के बाद विराट कोहली ने टी20 में काफी अच्छी वापसी की। उन्होंने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की ओर से 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए। उन्होंने दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ काफी अच्छी साझेदारी की हालांकि इस मैच में नवीन उल हक ने उनका विकेट अपने नाम किया।
हालांकि अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली नवीन उल हक के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहेंगे। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली आरसीबी की ओर से खेलते हैं और उनका होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम है।
नवीन उल हक ने अभी तक भारत के खिलाफ दोनों टी20 मुकाबलों में काफी रन दिए हैं। उन्होंने 6.3 ओवर्स में 76 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया है।
1- फजलहक फारूकी बनाम रोहित शर्मा
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक इस टी20 सीरीज में काफी खराब रहा है। दो मुकाबलों में उन्होंने अपना खाता नहीं खोला है। पहले टी20 में रोहित शर्मा रन आउट हो गए थे जबकि दूसरे टी20 में अफगानिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने उनका विकेट अपने नाम किया था।
हालांकि तीसरे मैच में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे। रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक इस प्रारूप में धमाकेदार रहा है और यह बात अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से पता है।