IND v AFG (Photo Source: Getty Images)
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां हमेशा ही बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की बात की जाए तो पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था और दूसरे को भी मेजबान ने 6 विकेट से ही अपने नाम किया। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की ओर से शिवम दुबे ने दोनों ही मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा।
टीम के गेंदबाजों ने भी अभी तक जबर्दस्त गेंदबाजी की है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए 68 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दोनों मैच में अपना खाता नहीं खोला है। हालांकि तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।
अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम को राशिद खान की कमी बहुत खल रही है। टीम के गेंदबाज अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीसरे टी20 में भी उन्हें ऐसा ही करना पड़ेगा।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट यह है कि यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां 170 के ऊपर आराम से रन बनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एम चिन्नास्वामी की बाउंड्री काफी छोटी है। मुकाबले के दिन यहां का मौसम 28 डिग्री सेल्सियस होगा।
भारत बनाम अफगानिस्तान, संभावित प्लेइंग XI, तीसरा टी20
अफगानिस्तान:
अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो उनके पास कई अच्छे ऑलराउंडर है और उन सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तीसरे टी20 मैच में टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
भारत:
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभी तक इस टी20 सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और तीसरे टी20 में भी मेजबान अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20, हेड टू हेड रिकॉर्ड,
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच टी20 में 6 मैच खेले गए जिसमें से पांच भारत ने जीते हैं जबकि एक नो रिजल्ट रहा है।
भारत बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी20, ब्रॉडकास्ट डिटेल
यह मैच 17 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:00 खेला जाएगा। यह मैच लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होगी।