Skip to main content

ताजा खबर

भारत बनाम अफगानिस्तान: तीसरा टी20, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड, मैच प्रीव्यू और लाइव ब्रॉडकास्ट के बारे में यहां

भारत बनाम अफगानिस्तान: तीसरा टी20, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड, मैच प्रीव्यू और लाइव ब्रॉडकास्ट के बारे में यहां

IND v AFG (Photo Source: Getty Images)

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां हमेशा ही बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की बात की जाए तो पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था और दूसरे को भी मेजबान ने 6 विकेट से ही अपने नाम किया। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की ओर से शिवम दुबे ने दोनों ही मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा।

टीम के गेंदबाजों ने भी अभी तक जबर्दस्त गेंदबाजी की है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए 68 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दोनों मैच में अपना खाता नहीं खोला है। हालांकि तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम को राशिद खान की कमी बहुत खल रही है। टीम के गेंदबाज अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीसरे टी20 में भी उन्हें ऐसा ही करना पड़ेगा।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट यह है कि यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां 170 के ऊपर आराम से रन बनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एम चिन्नास्वामी की बाउंड्री काफी छोटी है। मुकाबले के दिन यहां का मौसम 28 डिग्री सेल्सियस होगा।

भारत बनाम अफगानिस्तान, संभावित प्लेइंग XI, तीसरा टी20

अफगानिस्तान:

अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो उनके पास कई अच्छे ऑलराउंडर है और उन सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तीसरे टी20 मैच में टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

भारत:

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभी तक इस टी20 सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और तीसरे टी20 में भी मेजबान अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20, हेड टू हेड रिकॉर्ड,

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच टी20 में 6 मैच खेले गए जिसमें से पांच भारत ने जीते हैं जबकि एक नो रिजल्ट रहा है।

भारत बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी20, ब्रॉडकास्ट डिटेल

यह मैच 17 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:00 खेला जाएगा। यह मैच लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होगी।

আরো ताजा खबर

नए खिलाड़ियों के साथ नए मिशन की तैयारियां हुई शुरू, मैदान में Punjab Kings के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

(Image Credit- Instagram)Punjab Kings हर साल स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन फिर भी ये टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार पंजाब...

हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में हेड कोच का पद संभाला था।...

09 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Punjab Kings Players, Suryakumar Yadavm Virat Kohli, Gautam Gambhir (Photo Source: X)1. हद हो गई! हेड कोच गौतम गंभीर को इस इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया पाखंडी हाल में...

मुझे ऐसा लगता है कि Sam Kontas…: पूर्व खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

Sam Kontas (Pic Source-X)भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा खिलाड़ी Sam Kontas की एंट्री हुई थी। मेलबर्न में खेले गए...