Rohit Sharma Babar Azam (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट जगत के फैंस 15 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगे। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच का क्लैश देखने के लिए फैंस हमेशा से ही काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इसी उत्साह में फैंस ने अभी से होटल बुक करना शुरू कर दिया है। लेकिन आपको बता दें होटल बुकिंग की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आ गई है। फैंस को कई तरह की और दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते फैंस अहमदाबाद में रहने के लिए अलग विकल्प ढूंढने लगे हैं। कुछ फैंस ने हॉस्पिटल के कमरे भी बुक करने शुरू कर दिए हैं।
डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा
वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हो रहा है, ऐसे में फैंस की दीवानगी देखने लायक हो गई है। कुछ क्रिकेट फैंस अहमदाबाद में ठहरने के लिए अस्पताल के कमरे बुक कर रहे हैं। जिसमें 24 घंटे रहने का खर्च 3,000 रूपये से 25,000 रूपये के बीच हो सकता है।
जिसमें भोजन और मेडिकल जांच भी शामिल है। स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. निखिल लाला ने स्पोर्ट्सटाइगर के हवाले से कहा, ‘हमें भी हमारे हॉस्पिटल में 24-48 घंटे रहने के लिए पूछताछ मिल रही है, खासकर 15 अक्टूबर के आस-पास, क्योंकि हमारे पास फुल बॉडी चेक-अप पैकेज भी है।’
यह भी पढ़े- कोई कुछ कहे मायने नहीं रखता, वकार यूनिस ने सौरव गांगुली पर साधा निशाना
15 अक्टूबर से पहले 2 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट का बहुचर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी, श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
भारत ने पिछले एशिया कप में ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम आगे शानदार खेल नहीं दिखा पाई। पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस साल दोनों ही टीमें शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
यहां पढ़े- क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें