Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर हर कोई उत्साहित होता है, वहीं इस साल एक बार फिर से फैन्स को क्रिकेट के मैदान पर ये महा मुकाबला कई बार देखने को मिलेगा। जिसका का आगाज एशिया कप 2023 से होगा और अंत वर्ल्ड कप 2023 में होगा, इस बीच एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल सामने आया गया और इसे लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है।
कब-कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला?
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर के दिन खेला जाएगा। वहीं इसी टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें कुल मिला कर 3 बार आमने-सामने हो सकती है,अगर ऐसा होता है तो फैन्स के लिए ये बेहद ही मजेदार होगा और साथ ही साथ टीवी ब्रॉडकास्टर्स की भी जमकर कमाई होगी एशिया कप 2023 में इस बार।
राहुल द्रविड़ ने भारत-पाकिस्तान को लेकर ये क्या बोल डाला?
*एशिया कप में हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने पर होगा- द्रविड़।
*’हम पाकिस्तान से एशिया कप में 3 बार खेलते हैं तो ये मजेदार होगा’।
*राहुल द्रविड़ ने कहा की हम फाइनल खेलना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं।
*टीम इंडिया का पहले राउंड में पाकिस्तान और नेपाल से मैच होगा।
भारत-पाकिस्तान मैच पर राहुल द्रविड़ का पूरा बयान
एशिया कप 2023 के पूरे शेड्यूल पर डालते हैं एक नजर
वर्ल्ड कप 2023 में कब होगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच?
वहीं एशिया कप 2023 के बाद इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे, जहां वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों टीमों के बीच मैच होगा। 50 ओवर के इस मेगा टूर्नामेंट में इंडिया और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां ये मैच 15 अक्टूबर के दिन होगा। साथ ही इस मैच को देखते हुए अक्टूबर महीने के लिए होटल की रेट तेजी से बढ़ रही है अहमदाबाद में, दूसरी ओर अब फ्लाइट की टिकट प्राइस भी तेजी से आसमान छू रही है। ऐसे में सभी को उम्मीद है की इस बार दोनों टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।