Zak Crawley (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बैजबाल एप्रोच को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस एप्रोच के जरिए इंग्लैंड ने कई बड़े मैचों में जीत दर्ज की है। हाल ही में एशेज सीरीज में भी इस टीम ने बैजबॉल एप्रोच से खेला और ऑस्ट्रेलियाई टीम को खूब परेशान किया।
वहीं इंग्लैंड की टीम अगले साल यानी जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी। जिसको लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने उत्सुकता दिखाई है। साथ ही भारतीय पिचों पर अपने खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वह पूरी तरह से भारत में खेलने के लिए तैयार हैं।
इंडिया के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं- जैक क्रॉली
बता दें ESPNCricinfo पर बातचीत करते हुए जैक क्रॉली ने कहा कि, वे भारतीय पिचों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, वहां पर कभी-कभी सीम और स्विंग होती है, जबकि ज्यादातर समय स्पिनर को मदद मिलती है। ऐसे में हमें लगता है कि हम स्पिन बहुत अच्छी तरीके से खेलते हैं। इंडिया के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उम्मीद है हम स्पिन को अच्छी तरह से खेल सकेंगे। हालांकि मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या वे अहमदाबाद और चेन्नई की तरह चुनौतीपूर्ण होंगे, जहां हम पिछली बार खेले थे।
जैक क्रॉली ने आगे कहा कि, मुझे याद नहीं है कि मैंने पहले छह महीने (टेस्ट के बीच) छुट्टी ली थी। मैं कुछ टी-20 खेलूंगा और उम्मीद है कि कुछ ह्वाइट बॉल क्रिकेट भी खेलूंगा, लेकिन फिर भारत में इस फॉर्मेट में वापसी करना अद्भुत होगा। हमारी टीम के पास यह देखने का मौका होगा कि हम उन परिस्थितियों में कैसे आगे बढ़ते हैं।
बता दें कि जब इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर आई थी तो उस वक्त इस टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान जैक क्रॉली भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो ही मुकाबलों में खेलने का मौका मिला और खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब वहीं इस इंग्लिश बल्लेबाज ने साल 2024 में होने वाले इस दौरे के लिए उत्सुकता दिखाई है।
यहां पढ़ें: RCB के साथ नाता टूटने पर माइक हसन ने किया इमोशनल पोस्ट