BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीन स्क्वॉड का किया ऐलान… इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

#image_title

England Women Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

England Women Cricket Team: क्रिकेट फैंस इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच में व्यस्त है। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भी क्रिकेट के रोमांच पर ब्रेक बिल्कुल भी नहीं लगने वाला है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 6 दिसंबर से टी-20 सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार है।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड (England) महिला क्रिकेट टीम ने तीन अलग-अलग स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दो स्क्वॉड टी-20 सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच के लिए हैं। वहीं इंग्लैंड-ए के नाम से जारी किया गया स्क्वॉड ओमान में होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए हैं। टीमें भारत जाने से पहले ओमान में ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनेगी।

सोफी एक्लेस्टोन की हुई वापसी

सोफी एक्लेस्टोन जो सितंबर में कंधे की सर्जरी से गुजरी है। टेस्ट और टी-20 स्क्वॉड दोनों का हिस्सा है। टीम की अंतरिम विकेटकीपर बल्लेबाज बेस हेथ को भी टेस्ट और टी-20 स्क्वॉड दोनों में जगह मिली है। सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बेस हेथ ने सीनियर टीम में अपना डेब्यू किया था। इंग्लैंड (England) महिला-ए टीम ने भारत-ए के खिलाफ IT20 मुकाबलों की तैयारी के लिए 12 से 25 नवंबर तक ओमान में ट्रेनिंग के लिए 21 खिलाड़ियों की मजबूत टीम की घोषणा की है।

यहां देखें England महिला क्रिकेट टीम का स्क्वॉड-

टी-20 सीरीज के लिए- हीथर नाइट (कप्तान), मिया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस कैपसी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, महिका गौर, बेस हेथ, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, फ्रेया कैंप, नेट सीवर-ब्रंट, डेनियल वयाट

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए- हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैपसे, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, बेस हेथ, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट सीवर-ब्रंट, डेनियल वयाट

ओमान ट्रेनिंग कैंप के लिए इंग्लैंड-ए टीम- होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, जॉर्जिया डेविस, चार्ली डीन, टैश फ़ारंट, लॉरेन फ़िलर, माहिका गौर, किर्स्टी गॉर्डन, लिबर्टी हीप, फ्रेया केम्प, एम्मा लैम्ब, रयाना मैकडोनाल्ड-गे , कालिया मूर, सोफी मुनरो, ग्रेस पॉट्स, ग्रेस स्क्रिवेन्स, सेरेन स्माले, रियाना साउथबी, मैडी विलियर्स और इस्सी वोंग

यह भी पढ़े- माइकल वॉन को भी है भरोसा, पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कर जाएगी क्वालीफाई!!!

देखें England महिला टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल-

6 दिसंबर- पहला टी-20 मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

9 दिसंबर- दूसरा टी-20 मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

10 दिसंबर- तीसरा टी-20 मैच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

14-17 दिसंबर- एकमात्र टेस्ट मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

Exit mobile version