BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत को मात देकर WTC Final में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा की टीम ने किस स्थान पर बनाई जगह? जानें यहां-

भारत को मात देकर WTC Final में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा की टीम ने किस स्थान पर बनाई जगह? जानें यहां-

भारत को मात देकर WTC Final में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा की टीम ने किस स्थान पर बनाई जगह? जानें यहां-

Australia Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

WTC 2023-25 Points Table: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए मात्र 162 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।

सिडनी टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पूरे 10 साल के बाद BGT के खिताब पर कब्जा किया है। साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी पहुंच गई है। वहीं, टीम इंडिया दौड़ से बाहर हो गई है। आइए आपको पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल बताते हैं-

लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान को जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हराकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। टीम 11 मैचों में 7 जीत, 88 पॉइंट्स और 66.670 PCT के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में जीत के बाद 17 मैचों में 11 जीत, 130 पॉइंट्स और 63.730 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार भारत को हराकर टीम चैंपियन बनी थी। दूसरी ओर, पहले दो सायकल में लगातार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया इस साल यह कमाल नहीं दिखा पाई।

WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भारत 19 मैचों में 9 जीत, 50 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड 14 मैचों में सात जीत, 48.210 PCT के साथ चौथे और श्रीलंका 11 मैचों में पांच जीत, 60 पॉइंट्स, 45.45 PCT के साथ पांचवें स्थान पर है।

WTC 2023-25 Points Table- सिडनी टेस्ट के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल-

पोजिशन टीम मैच जीत हार ड्रॉ नो रिजल्ट पॉइंट्स PCT
1 साउथ अफ्रीका 11 7 3 1 0 88 66.670
2 ऑस्ट्रेलिया 17 11 4 2 0 130 63.730
3 भारत 19 9 8 2 0 114 50.000
4 न्यूजीलैंड 14 7 7 0 0 81 48.210
5 श्रीलंका 11 5 6 0 0 60 45.450
6 इंग्लैंड 22 11 10 1 0 114 43.180
7 बांग्लादेश 12 4 8 0 0 45 31.250
8 पाकिस्तान 11 4 7 0 0 40 30.300
9 वेस्टइंडीज 11 2 7 2 0 32 24.240
Exit mobile version