Skip to main content

ताजा खबर

भारत के लिए चार मैच खेलने वाले धवन ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू

भारत के लिए चार मैच खेलने वाले धवन ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू

Rishi Dhawan. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के लिए केवल चार मैच खेलने वाले, ऑलराउंडर ऋषि धवन ने रविवार को भारतीय लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ने तीन वनडे और एक T20I मैच  में मेन इन ब्लू का प्रतिनिधित्व किया है। धवन तीन वनडे मैचों में सिर्फ एक विकेट ले पाए जबकि उन्होंने दो पारियों में 12 की औसत से 12 रन बनाए। T20Is में उन्होंने एक मैच में एक रन बनाए और एक विकेट लिया।

धवन ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप फेज के अंतिम दिन के बाद किया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की टीम टूर्नामेंट के अगले फेज में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। हालांकि, अच्छी बात ये है कि, वो इस सीजन हिमाचल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए Rishi Dhawan ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

ऋषि धवन IPL में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में उनको किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। उन्होंने अपने बयान में लिखा कि, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।”

उन्होंने आगे लिखा, “साधारण शुरुआत से लेकर बड़े-बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह उठने का कारण भी। मैं अपने सभी कोच, मेंटर, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं।

जैसे-जैसे मैं अपने जीवन के इस परिवर्तनकारी अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं उत्साह और प्रत्याशा से भरा हुआ हूं। मुझे अनगिनत चुनौतियों का सामना करना है, नए सपने पूरे करने हैं और नए अवसरों को अपनाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि क्रिकेट ने मुझे जो कौशल और मूल्य सिखाए हैं, वे इस अगले चरण में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।”

আরো ताजा खबर

हार्दिक पांड्या की “KISS” का किस्सा हुआ वायरल, मैच के बाद देखने लायक था ये Bromance

Axar Patel And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी...

अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, पहले मिली हार, अब BCCI ने इस वजह से ठोका लाखों का जुर्माना

Axar Patel (Pic Source-X) दिल्ली कैपिटल्स के 4 मैचों के विनिंग स्ट्रीक को रविवार, 13 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस ने तोड़ा। आईपीएल 2025 के 29वें मैच में MI ने...

मुंबई इंडियंस टीम के जश्न को देखकर, दिल टूट गया था शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर का

(Image Credit- Instagram) एक समय ऐसा आया था जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC टीम की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन लगातार तीन रन आउट ने पूरी कहानी...

इधर करुण नायर और बुमराह की बहस हो रही थी, उधर रोहित शर्मा दे रहे थे फनी रिएक्शन

(Image Credit- Instagram) DC बनाम MI के बीच मैच में कई कमाल के पल देखने को मिले, वहीं आखिर में जीत मुंबई टीम की हुई। साथ ही इस दौरान दो...