Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रनों से हरा दिया है। तो वहीं इस मैच के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर एक मसले पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि लाइव शो के दौरान एक सीन में पाया गया कि भारतीय तिरंगे झंडे पर एक कंपनी का लोगो है, जिसे देखकर सुनील गावस्कर काफी भड़क गए और लाइव शो के दौरान ही इस वाक्या की उन्होंने जमकर आलोचना की। लाइव शो के दौरान गावस्कर ने कहा- भारत के झंडे का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसकी अनुमित नहीं है। (You cannot deface the Indian flag. It is not allowed.)
देखें Sunil Gavaskar की यह वीडियो
— Sanju Here 🤞| Alter EGO| (@me_sanjureddy) November 5, 2023