Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैच से पहले केन विलियमसन ने युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र की भी जमकर प्रशंसा की जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। रचिन रवींद्र ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 70.62 के औसत और 108 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
केन विलियमसन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘रचिन ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि सेमीफाइनल में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन करें। भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना सच में स्पेशल है और यह हमारे लिए भी काफी अच्छी चुनौती होने वाली है। फिलहाल हमारा पूरा फोकस हमारे क्रिकेट में ही है।’
केन विलियमसन ने आगे कहा कि, ‘आप सब लोग हमें अंडरडॉग कहते हैं और मुझे लगता है कि यह ज्यादा नहीं बदला है। फिलहाल सब ठीक है और भारत ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सबको सेमीफाइनल में अच्छा क्रिकेट खेलना होगा जिससे हम मुकाबला अपने नाम कर पाए। सेमीफाइनल में कुछ भी हो सकता है और यह देखना सच में काफी रोमांचक होगा।’
दोनों टीमें है पहले सेमीफाइनल के लिए तैयार
बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी लीग मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और जीत दर्ज की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम योगदान दिया है।
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से मात दी थी। अब देखना यह है कि इस बार भारतीय टीम बदला ले पाती है या नहीं?