BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में शाकिब अल हसन की खतरनाक गेंदबाजी, डेब्यू मैच में लिए 4 विकेट

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में शाकिब अल हसन की खतरनाक गेंदबाजी, डेब्यू मैच में लिए 4 विकेट

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में शाकिब अल हसन की खतरनाक गेंदबाजी, डेब्यू मैच में लिए 4 विकेट

Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)

बांग्लादेशी दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में अपना शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने सरे के लिए डेब्यू करते हुए चार विकेट हॉल लिया। बता दें, काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन वन मैच समरसेट और सरे के बीच टाउनटन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है।

जारी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में समरसेट की टीम शाकिब अल हसन और डेनियल वॉरेल की घातक गेंदबाजी के चलते 317 रनों पर ऑलआउट हो गई। सरे की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं और टीम 148 रनों से पीछे चल रही है।

शाकिब अल हसन ने इन बल्लेबाजों को चटकाया विकेट

शाकिब अल हसन ने समरसेट के खिलाफ पहली पारी में सरे के लिए 33.5 ओवरों में 97 रन देकर 4 विकेट चटकाए, उन्होंने 7 मेडन ओवर भी फेंके। शाकिब ने अपने स्पेल के शुरुआती 10 ओवरों में कोई विकेट नहीं लिए थे, हालांकि उन्होंने 3 मेडन ओवर जरूर फेंका। स्पेल के 22वें ओवर में बांग्लादेशी दिग्गज स्पिनर ने टॉम एबेल का विकेट चटकाया, जो 49 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

शाकिब द्वारा डाली गई गेंद स्किड हो गई और सीधे स्टंप्स से टकरा गई। एबेल गेंद को ठीक तरह से पढ़ नहीं पाए, उन्होंने कट शॉट खेलने की कोशिश की थी। शाकिब अल हसन ने फिर केसी एल्ड्रिज (15), क्रेग ओवरटन (6) और ब्रेट रान्डेल (3) का विकेट चटकाया। शाकिब ने साथ ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 342 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 19 सितंबर से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उनके ही घर पर 2-0 से शिकस्त देकर इतिहास रचा है। टीम भारत के खिलाफ भी कमाल दिखाना चाहेगी। शाकिब अल हसन टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं, 26.85 के औसत से 376 रन भी बनाए हैं।

Exit mobile version