Alyssa Healy. (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। 21 दिसंबर, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच से इस दौरे की शुरूआत होगी। यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं यह पहली बार है जब 1984 के बाद दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके अलावा एकमात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
साथ ही आपको बता दें कि इस सीरीज में कोई भी पाॅइंट सिस्टम नहीं हैं। यानि कि अगर कोई टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है तो उसे कोई पाॅइंट नहीं मिलेंगे। जिससे सीरीज के अंत में कोई भी टीम ओवरऑल विनिंग टीम नहीं होगी। दूसरी ओर, भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने इस नो-पाॅइंट सिस्टम पर अपनी राय रखी है।
Alyssa Healy ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एकमात्र टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एलिसा हीली ने Cricket.com.au. पर कहा- हां या नहीं, मुझे लगता है कि मैं उसमें वैल्यू और मेरिट को अलग कर देख सकती हूं, और जैसे-जैसे आप जीतते हैं तो उसके लिए आपको रिवार्ड मिला है। लेकिन इस सीरीज का दूसरा पक्ष है कि हम कुछ ऐसी सीरीज का हिस्सा रहे हैं, जहां पर पाॅइंट सिस्टम चलन में था। मेरे हिसाब से इसने किसी भी टेस्ट मैच को एक बड़ा संदर्भ दिया है।
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाॅड:
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा राॅड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, सुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तीतस सधू, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकर।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, लाॅरेन चीटल, हीतर ग्राम, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, जेस जोनासन, अलाना किंग, पोब लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड और जाॅर्जिया व्रेहम।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकमात्र महिला टेस्ट मैच: जाने मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप?