BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए काफी उत्साहित है क्लो ट्रायोन

Chloe Tryon of South Africa. (Photo by Dave Thompson-IDI/IDI via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। अभी तक उनका प्रदर्शन इस दौरें में काफी खराब रहा है। मेजबान ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। यही नहीं एकमात्र टेस्ट मुकाबले को भी भारतीय महिला टीम ने 10 विकेट से जीता था।

अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जुलाई से चेन्नई में हो रही है। दोनों ही टीमें आगामी टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शानदार खिलाड़ी क्लो ट्रायोन टी20 सीरीज में वापसी कर रही है। चोटिल होने की वजह से क्लो ट्रायोन वनडे और टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

महिला बिग बैश लीग के पिछले सीजन में क्लो ट्रायोन चोटिल हो गई थी। हालांकि क्लो ट्रायोन अब दक्षिण अफ्रीका महिला टीम में वापसी कर रही है और वो खुद इस बात से काफी खुश है कि आगामी टी20 सीरीज में वो अपनी छाप छोड़ेंगी। क्लो ट्रायोन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रदर्शन को टीवी के जरिए देखना उनके लिए बहुत ही खराब समय था और अब आगामी सीरीज में बेहतरीन खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी।

स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक क्लो ट्रायोन ने कहा कि, ‘मुझे क्रिकेट देखना काफी पसंद है लेकिन प्रोटियाज को खेलते हुए देखना मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। यह देखकर बहुत ही बुरा लगता है कि काश मैं भी उनके साथ इस सीरीज में खेल रही होती। खासतौर पर उपमहाद्वीप में। जब मैं बैटिंग करना शुरू करती हूं तो मैं पूरी तरह से आक्रामक बल्लेबाज बन जाती हूं। आगामी टी20 सीरीज में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी।’

सभी डिपार्टमेंट में आइडिया के साथ लगातार खेलना बहुत ही जरूरी है: क्लो ट्रायोन

क्लो ट्रायोन ने आगे कहा कि, ‘मुकाबलों में की मूवमेंट होते हैं और मुझे लगता है कि हम उसमें अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हम टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर हमें मुकाबले जीतने हैं तो सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी टी20 सीरीज में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Exit mobile version