Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI Worl Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। वह टूर्नामेंट में भारत के कुछ शुरुआती मुकाबलों से चूकने के बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अब रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भविष्य में वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मोहम्मद शमी के नाम पर विचार नहीं किए जाने की संभावना है।
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के मुताबिक, मोहम्मद शमी के टखने में समस्या है, जिस पर फिलहाल मेडिकल ध्यान देने की जरूरत है। माना जा रहा है कि टेस्ट करियर पर फोकस और उसे लंबा करने के लिए शमी लिमिटेड ओवर क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बहरहाल, मोहम्मद शमी के आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भागीदारी इस बात पर डिपेंड करेगा कि वह आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
‘शमी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं’
पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल पता चलता है कि ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ ह्वाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, क्योंकि आगामी सात टेस्ट मैचों में, जिसमें घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट शामिल हैं, बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले शमी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह आईपीएल के अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई के हवाले से कहा, ‘अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए समय पर उनके फिट होने की संभावना नहीं होती तो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया होता।’