Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच बीते रविवार (17 September) को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, इस मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता। वहीं इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की खतरनाक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई पारी पूरी तरफ फ्लॉप रही।
वहीं भारत की जीत पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तनी में काफी सुधार आया है। साथ ही उन्होंने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और आगामी मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भी बात की।
रोहित शर्मा की कप्तानी में सुधार हुआ है-शोएब अख्तर
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में सुधार हुआ है। वह और टीम मैनेजमेंट बड़े फैसले ले रहे हैं। मैंने भारत द्वारा श्रीलंका को इस तरह से हराने की कल्पना बिल्कुल भी नहीं की थी। यहां से, भारत विश्व कप में सबसे खतरनाक टीम साबित हो सकती है, लेकिन मैं बाकि टीम को कमजोर नहीं कर रहा हूं क्योंकि सभी टीमें जबरदस्त हैं।
इसके साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा भी बताया। उन्होंने कहा कि,सिराज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत को जीत दिलाने में मदद की। साथ ही उन्होंने अपनी प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ को देकर बहुत अच्छा काम किया। विश्व कप में भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा।
रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) ने आगे कहा कि, भारत ने अंडरडॉग के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है, बल्कि कई अन्य देशों के लिए भी चिंता का विषय है। इसके साथ ही भारत ने विश्व कप में अपने आगमन की घोषणा कर दी है।
यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: टीम इंडिया पर हुई पैसो की बारिश, जानें एशिया कप में किसे और कितनी मिली Prize Money