Nassau County Stadium (Image Credit- Twitter X)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।
इन्हीं प्रैक्टिस मैच में भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भी एक मैच प्रस्तावित है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच टी20 वर्ल्ड कप के लिए हाल में ही न्यूयाॅर्क में तैयार किए गए Nassau County International Cricket Stadium में होने जा रहा है। यह इस स्टेडियम पर होने वाला पहला मैच होगा। साथ ही इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 34 हजार है।
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 27 मई, सोमवार को प्रस्तावित है। तो वहीं इस मैच के लिए फैंस 23 मई से सुबह 10 बजे से टिकट बुक करना शुरू कर सकते हैं। लोकल क्रिकेट फैंस के लिए स्टेडियम में मैच देखने का सुनहरा मौका होगा। यह पहली बार है जब अमेरिका में किसी बड़े आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है।
यूएसए टी20 के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर, नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किसी मैच के होने से पहले T20 USA CEO Brett Jones ने आईसीसी के हवाले से कहा- हमें इस प्रैक्टिस मैच को फैंस के लिए खोलने में सक्षम होने की खुशी है, और विशेष रूप से स्थानीय निवासियों के लिए खुशी है कि उनको पता लगेगा कि उनके शहर के पीछे क्या हो रहा है।
Brett Jones ने आगे कहा- महत्वपूर्ण बात यह है कि नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हर मैच के लिए टिकट के लिए आतिथ्य उपलब्ध रहता है और हम फैंस को उन्हें यथासंभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुनिया भर के कुछ शानदार एथलीटों के लिए हमारे पास एक पूर्ण वेन्यू हो।