Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)
वेस्टइंडीज और यूएस की मेजबानी में बहुत ही जल्द टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है। मल्टीनेशन टूर्नामेंट इस बार 1 जून से शुरू हो रहा है। तो वहीं पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान क्रिकेट जगत को भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच का इंतजार है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क स्थित नसऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, इस मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के मौजूद रहने की संभावना है। सचिन के इस मैच में मौजूदगी को लेकर आईसीसी के एक सोर्स ने बड़ा बयान दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच में सचिन तेंदुलकर के मौजूद रहने की संभावना
बता दें कि सचिन के भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच में मौजूदगी को लेकर आईसीसी के एक सोर्स ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- हां, अगर सब कुछ ठीक रहा तो सचिन तेंदुलकर न्यूयॉर्क में मैच देखेंगे और भारतीय टीम को चीयर करते हुए नजर आएंगे।
सोर्स ने आगे सचिन के टीम इंडिया से मिलने को लेकर कहा- यह अभी ज्ञात नहीं है कि वह खेल से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे या नहीं, लेकिन स्टैंड में उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण ग्रुप लीग मैच में रोहित शर्मा और उनके लोगों के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।
भारत ने पहले ट्रेनिंग सेशन में लिया हिस्सा
तो वहीं आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय न्यूयाॅर्क पहुंच चुकी है। विराट कोहली बहुत ही जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच से पहले टीम ने ट्रेनिंग सेशन भी किया है।
T20 WC 2024 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।