IND vs NZ (Pic SOurce-Twitter)
इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक दोनों टीमों ने इस शानदार टूर्नामेंट में कुल चार-चार मैच खेले हैं और सभी में दोनों टीमों ने जीत दर्ज की है। फिलहाल इस मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। टीम की ओर से डैरिल मिचेल ने 127 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बता दें, डैरिल मिचेल ने यह पारी तब खेली जब न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती दो विकेट काफी जल्द गंवा दिए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की है और इस मैच में अपना दबदबा बनाया हुआ है। भले ही उन्होंने दो विकेट गंवा दिए हैं लेकिन टीम इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। फिलहाल कोहरे की वजह से यह मैच इस समय रुका हुआ है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस समय काफी कोहरा है और इसी वजह से इस समय मैच को रोका गया है।
तमाम लोग यही इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोहरा ख़त्म जाए और यह मैच फिर से शुरू हो पाए। फिलहाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत को मुकाबला जीतने के लिए 274 रन बनाने होंगे
डैरिल मिचेल के अलावा रचिन रवींद्र ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और 87 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। विल यंग ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए।
भारत की ओर से इस मैच में वापसी किए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके।