Skip to main content

ताजा खबर

भारत और….: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और….: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

Brian Lara. (Photo by Ross Kinnaird/Getty Images)

इसी साल यानी 2024 के जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। सभी टीमें इस शानदार टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। ब्रायन लारा की ख्वाहिश है कि इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला जाए।

ब्रायन लारा का यह भी मानना है कि आगामी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है। टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी है और यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ब्रायन लारा ने कहा कि, ‘मेरी सलाह यह है कि भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए। वो टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। अगर आप सर विवियन रिचर्ड से बात करेंगे तो वो आपको यह बताएंगे कि कैसे उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए बेताबी रहती थी। कुछ ऐसा ही मुझे सूर्यकुमार यादव के साथ भी लगता है। मेरे हिसाब से अगर सूर्यकुमार यादव को जल्द बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो 10-15 ओवर्स में वो कमाल कर सकते हैं। यही नहीं अगर आप उन्हें जल्दी बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे तो वो आपको जीत की स्थिति में पहुंचा देंगे और बाकी बल्लेबाज अपना काम भी बखूबी से कर लेंगे।’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल होना चाहिए: ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने आगे कहा कि, ‘वेस्टइंडीज को अच्छा करना चाहिए। उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है। इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज बहुत पसंद है और वो भी टॉप 4 में अपनी जगह बना सकती है।

चौथे स्थान पर डार्कहॉर्स के रूप में अफगानिस्तान पहुंच सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल से अतीत में हुई गलती की भरपाई हो जाएगी। 2007 में दूसरे दौर में भारत नहीं पहुंच सका था और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा था। हम नहीं चाहते कि ऐसा फिर हो इसलिए मैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होते हुए देखना चाहता हूं।

भारत के पास काफी अच्छे स्पिनर्स हैं और टीम का लाइनअप भी बहुत अच्छा है। भारतीय स्पिनर्स के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो आपको लगातार अंतराल में विकेट दिला सकते हैं और रनों पर भी अंकुश लगा सकते हैं। मैं इन दोनों ही टीमों के बीच फाइनल होते हुए देखना चाहता हूं।’

আরো ताजा खबर

OMG! Punjab Kings के कारण इस समय Dhanashree का नाम Trend कर रहा है

(Image Credit- Instagram)IPL के Mega Auction में Punjab Kings टीम इस बार जमकर पैसा खर्च कर रही है, जहां टीम अभी तक कई स्टार खिलाड़ियों को अपने नाम कर चुकी...

IPL 2025 Mega Auction: डेवोन कॉनवे की हुई घर वापसी, CSK ने इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को किया अपनी टीम में शामिल

Devon Conway (Pic Source-Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को अपनी टीम में शामिल किया है। डेवोन...

Punjab Kings टीम से जुड़ने के बाद, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह का पहला रिएक्शन आया सामने

Arshdeep Singh And Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)Punjab Kings टीम IPL के Mega Auction में सबसे ज्यादा रकम लेकर बैठी थी, वहीं टीम अब उसी के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीद...

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिके डेविड वाॅर्नर, विदेशी बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

David Warner (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज 24 नवंबर से सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में शुरू हो चुका...