Skip to main content

ताजा खबर

“भारत-ऑस्ट्रेलिया में इस बार कौन जीतेगा BGT ट्रॉफी”- पाकिस्तान के हेड कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

“भारत-ऑस्ट्रेलिया में इस बार कौन जीतेगा BGT ट्रॉफी”- पाकिस्तान के हेड कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी
Jason Gillespie. (Source – Twitter/X)पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया भले ही शानदार फॉर्म में हो, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन की बॉलिंग टीम भारतीय बैटर्स पर भारी पड़ेगी।

इस साल के इस साल के अंत में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले चार टेस्ट मैच होते थे, लेकिन इस बार पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सीजन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाया है। भारत दोनों देशों के बीच पिछली चार टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा है, जिसमें से 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत को आसानी से हरा सकता है- जेसन गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट खेल चुके जेसन गिलेस्पी का मानना है टीम की मौजूदा बॉलिंग यूनिट के पास इस रिजल्ट को बदलने की क्षमता है। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के हवाले से कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सपोर्ट करूंगा और मैं आश्वस्त हूं कि वे इस काम को कर सकते हैं।’ इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘वे देश के बेस्ट बॉलर्स हैं। उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी की कहानी बयां करते हैं। लायन की मौजूदगी इस चौकड़ी को काफी मजबूत बनाती है।’

गौरतलब है कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा राउंड में एक भी सीरीज नहीं हारी है। भारत ने इस राउंड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सीरीज ड्रॉ रही है। गिलेस्पी ने कहा, ‘भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और वे पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने हालिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारतीय टीम को हराने का मौका है।’ पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। यह 1991-92 के बाद पहली बार है जब दोनों टीमें आपस में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...