Indian Women Cricket Team (Image Credit- Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट खेलती हुई नजर आने वाली है। बता दें कि 6 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। तो वहीं टी20 सीरीज के बाद दोनों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाती हुई नजर आई है। इसको लेकर बीसीसीआई वुमैन द्वारा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर्स अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इन फोटोज में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा राॅड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकर और राजेश्वरी गायकवाड़ को आसानी से देखा जा सकता है
तो वहीं भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में जानकारी दें तो 6 दिसंबर को होने वाले पहले टी20 मैच के बाद, 9 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच, 10 दिसंबर को तीसरा टी20 मैच और 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। टी20 सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तो एकमात्र टेस्ट मैच में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
देखें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस करती हुई लेटेस्ट फोटोज
📸 📸 Preps in full swing! 👍 👍#TeamIndia gearing up for the multi-format series against England 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/u3SVPQkaLk
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 4, 2023
दूसरी ओर, आपको बता दें कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारत के इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैचों के लिए स्टेडियम में फैंस के लिए फ्री एंट्री की घोषणा की है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?