Skip to main content

ताजा खबर

भारतीय महिला टीम ने जमाई धाक, लाल गेंद से दमदार प्रदर्शन के बाद दिखा वीडियो में बेबाक अंदाज

Indian Women Team (Pic Source-Twitter)

आज यानी 16 दिसंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को 347 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दीप्ति शर्मा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले पहली पारी में 113 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और उसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी के दौरान भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय महिला टीम इस जीत का जमकर लुफ्त उठा रही है। यही नहीं सभी खिलाड़ियों ने भी दीप्ति शर्मा के लिए जमकर चीयर किया।

उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘हंसी, मजाक और खुशी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के ड्रेसिंग रूम का BTS।’

ये रही वीडियो:

Laughter, banter & joy! ☺️ 😎

𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 right after #TeamIndia’s historic Test win over England 👏 👏

𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 🎥 🔽 #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eUux8ukSNQ

— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023

बता दें, भारतीय महिला टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 428 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 136 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी को 186 रन पर 6 विकेट पर घोषित कर दिया।

इंग्लैंड दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 131 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। भले ही टी20 सीरीज को भारतीय महिला टीम अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने जीत दर्ज की और कई लोगों का दिल जीता।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...