
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल में ही रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है। बता दें कि अनुभवी क्रिकेटर ने मुंबई के Deonar में दो लग्जरी आवासीय फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कीमत लगभग 21.1 करोड रुपए है। पिछले साल जब भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था, तो उस भारतीय टीम का सूर्या अहम हिस्सा थे।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी समय बाद डेब्यू करने वाले सूर्या ने कुछ ही समय में खुद को भारतीय क्रिकेट में स्थापित कर लिया। साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से कुछ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। सूर्या को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 16.35 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था।
सूर्यकुमार यादव ने खरीदे दो आलीशान घर
बता दें कि अनुभवी खिलाड़ी ने मुंबई के Deonar स्थित हाई-एंड गोदरेज स्काई टैरेस में दो फ्लैट खरीदे हैं, जो 1.05 एकड़ के बड़े प्लॉट में आस-पास की मंजिलों में विभाजित हैं। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के अनुसार, घरों में 3BHK और 4BHK लेआउट हैं, जिनका कुल कारपेट एरिया 392.36 वर्ग मीटर (4,222.76 वर्ग फीट) और कुल निर्मित एरिया 424.46 वर्ग मीटर (4,568 वर्ग फीट) है। लेन-देन में छह आवंटित कार पार्किंग स्थान भी शामिल हैं। इस सौदे में ₹1.26 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल था।
सूर्या द्वारा रियल एस्टेट में किया गया निवेश खिलाड़ी की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा और समृद्धि का एक उदाहरण है, जो कमाई और उपलब्धियों दोनों के मामले में भारत के महानतम क्रिकेटरों में उनकी स्थिति को दर्शाता है। वह बीसीसीआई के सेंट्रल काॅन्टैक्ट के ग्रेड बी के खिलाड़ी हैं, जिन्हें सालाना सैलरी के रूप में एपेक्स क्रिकेट बोर्ड से 3 करोड़ रुपए मिलते हैं।
तो वहीं, इस समय वह जारी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन के ओपनिंग मैच में वह हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करते हुए नजर आए थे। लेकिन इस मुकाबले में एमआई को सीएसके के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।