Virat Kohli Birthday Special Cake (Pic SOurce-Twitter)
5 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 243 रनों से मात दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 101 रनों की नाबाद पारी खेली। तमाम लोगों को विराट कोहली से यही उम्मीद थी कि वो अपने जन्मदिन को और भी खास कर दे और भारतीय बल्लेबाज ने वैसा ही किया।
बता दें, विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर एक खास उपलब्धि को हासिल किया। उन्होंने गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में कुल 49 शतक बनाए थे और अब विराट कोहली ने भी 49* वनडे शतक जड़ दिए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने विराट कोहली के जन्मदिन और उनके 49वें वनडे शतक को काफी अच्छी तरह से मनाया। मुकाबला खत्म होने के बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस में विराट कोहली के 35वें जन्मदिन का Special Cake काटा गया।
A special cake for @imVkohli’s birthday 🎂pic.twitter.com/nc8UIZsPFJ
— CricTracker (@Cricketracker) November 5, 2023
विराट कोहली भी अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल पर विकेट गिराए।
भारतीय टीम इस समय है काफी अच्छे फॉर्म में
भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। वो एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने अभी तक एक मैच भी नहीं हारा है। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
टीम के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आने वाले मुकाबलों को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अब भारत को अपना अगला और अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।