Arshdeep Singh (Image Credit-Instagram)
भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम पहले वनडे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है, जहां मेहमान टीम के लिए ये फैसला उनके हक में जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार का दम दिखाया है और अफ्रीका के बल्लेबाज इस रफ्तार के आगे फेल होते नजर आ रहे हैं।
रिकॉर्ड के मामले नें साउथ अफ्रीका टीम है आगे
जी हां, रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो साउथ अफ्रीका टीम इसमें आगे है, जहां इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीती है। दूसरी ओर टीम इंडिया अफ्रीका में अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 1 बार वनडे सीरीज जीती है, वो सीरीज टीम ने साल 2018 में अपने नाम की थी। ऐसे में केएल राहुल के पास इस सीरीज में रिकॉर्ड दर्ज करने का अच्छा मौका है, बतौर कप्तान जीत की कहानी लिखकर।
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को दिलाई शानदार शुरूआत
*रफ्तार के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज परेशान होते आ रहे हैं नजर।
*गेंदबाजी में भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह ने किया दमदार आगाज।
*जहां अर्शदीप सिंह ने लगातार 2 विकेट किए अपने नाम, हैट्रिक से चूका गेंदबाज।
*तो साउथ अफ्रीका का तीसरा और चौथा विकेट भी किया तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपने नाम ।
क्या कमाल गेंदबाजी की है अर्शदीप सिंह ने अभी तक
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
भारतीय टीम से किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर?
वहीं अफ्रीका के खिलाफ आज पहले मैच में Sai Sudharsan को टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला है, जहां साई को टीम इंडिया की डेब्यू कैप कप्तान केएल राहुल से मिली है। वहीं रिंकू सिंह को आज टीम में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में उन्हें वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। साथ ही आज का मैच युजी चहल भी नहीं खेल रहे हैं और आपको चहल की जगह कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
Sai Sudharsan को डेब्यू कैप देते हुए केएल राहुल
A post shared by Team India (@indiancricketteam)