Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया है। दूसरी ओर आज कोच Rahul Dravid के लिए खास दिन है, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने कोच को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं।
जीत के साथ किया था भारतीय टीम ने साल का आगाज
जी हां, भारतीय टीम ने साल 2024 का आगाज जीत के साथ किया था, जहां रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीक्रा को दूसरे टेस्ट मैच में करारी मात दी थी। केपटाउन में खेले गए इस टेस्ट को टीम इंडिया ने डेढ़ दिन में खत्म कर दिया था, इस दौरान सिराज और बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली थी। सिराज को 7 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था, तो बुमराह और डीन एल्गर मैन ऑफ द सीरीज बने थे और ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था और टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid को आज गिफ्ट देंगे खिलाड़ी
*मोहाली में होगा टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच।
*वहीं आज है भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid का जन्मदिन भी।
*ऐसे में टीम के खिलाड़ी कोच द्रविड़ को देना चाहेंगे जीत के रूप में शानदार गिफ्ट।
मोहाली की ठंड ने किया कोच Rahul Dravid को काफी ज्यादा ही परेशान।
कोच Rahul Dravid और भारतीय टीम के खिलाड़ी ठंड से हैं परेशान
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कोच Rahul Dravid
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कुछ अहम खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसी को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इस लिस्ट में ऑलराउंडर जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज बुमराह और सिराज का नाम शामिल है।