Rohit And Virat (Image Credit- Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीत अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने टीम इंडिया और करोड़ों फैन्स के दिल तोड़ दिए। उसके बाद मैदान पर ही खिलाड़ियों को रोता हुआ देखा गया है, दूसरी ओर रोहित-विराट हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और वो सबसे दूरी बना चुके हैं। वहीं कल ये दोनों ही खिलाड़ी अहमदाबाद से मुंबई लौट गए थे।
फाइनल में भारतीय टीम बल्लेबाजी-गेंदबाजी में रही फेल
वहीं वर्ल्ड कप 2023 फाइनल भारतीय टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फेल रही, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है। फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 240 रन ही लगाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 241 के टारगेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया और क्रिकेट इतिहास में छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। इससे पहले इसी साल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल हुआ था, उसमें भी रोहित की टीम ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ हार गई थी।
रोहित-विराट को अंदर से तोड़ दिया है भारतीय टीम की हार ने
*वर्ल्ड कप फाइनल की हार से सदमे में हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी।
*कप्तान रोहित और विराट ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी।
*वर्ल्ड कप हार को लेकर दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं किया।
*दूसरी ओर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हार को लेकर पोस्ट किया है शेयर।
भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से सामने आया ये वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)
विराट ने जीता था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला, ऐसे में उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अपने नाम किए। कोहली ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 765 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है, तो शमी के नाम इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट रहे।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आया था सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)