Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें, दोनों ही टीमों ने इस मैच की प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अच्छी पारी खेली। हालांकि, वो इस मैच में अपना अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
इस मैच में रोहित शर्मा का विकेट न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज Tim Southee ने झटका। Tim Southee की गेंद पर रोहित शर्मा ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बता दें, रोहित शर्मा ने अब एक वर्ल्ड कप सत्र में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अभी तक 2023 सीजन में 28 छक्के जड़ दिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में 26 छक्के जड़े थे। यही नहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अब रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने क्रिस गेल के 49 छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ा। क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप में कुल 49 छक्के जड़े थे और अब यह रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
फिलहाल भारत ने काफी अच्छी शुरुआत कर ली है और अब टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत के सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्हें रोकना बहुत ही मुश्किल है।
जहां एक तरफ पहला सेमीफाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है वहीं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता की ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।