Skip to main content

ताजा खबर

भारतीय टीम के 2011 वर्ल्ड कप जीत को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अभी तक तमाम भारतीय फैंस को अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी तरह से याद है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से युवराज सिंह ने काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

कई फैंस को अभी तक श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच के बारे में काफी कुछ पता होगा। अब इसी को लेकर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ा खुलासा किया है। रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल अपने चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों के साथ देख रहे थे।

स्टार स्पोर्ट्स को बताते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि, ‘हमारा आईपीएल का अभ्यास सत्र था लेकिन भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही थी इसीलिए उसे कैंसिल कर दिया गया था। टीम के सभी साथी एक ही कमरे में बैठकर फाइनल देख रहे थे। हम सब काफी घबराए हुए थे क्योंकि भारत ने कुछ विकेट जल्द गंवा दिए थे। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने हमारे लिए मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया था।

मैं अभी तक उस रात के बारे में सभी चीज काफी अच्छी तरह से जानता हूं। भारतीय क्रिकेट के लिए वो बहुत ही खास समय था। तमाम फैंस भी यही चाहते थे कि भारतीय टीम इस मैच को जीते क्योंकि यह भारत में ही हो रहा था।’

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी अनुभवी ऑलराउंडर ने रखा अपना पक्ष

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है। इसी को लेकर रवींद्र जडेजा ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप हर चार साल में आयोजित किया जाता है और इस बार यह भारत में हो रहा है। एक खिलाड़ी के रूप में हमें भारत की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। हम खुद इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे ताकि फैंस को 2011 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाए।’

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चितांबरम स्टेडियम में खेलना है।

আরো ताजा खबर

लोग कह रहे हैं कि मैंने संन्यास ले लिया है लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है: रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappaभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने यह बात साफ कर दी है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। रॉबिन उथप्पा...

Baroda ने लगाई जीत की हैट्रिक, तो Hardik Pandya ने ‘स्पेशल’ सेल्फी शेयर कर टीम को बताया बेस्ट

(Image Credit- Instagram)सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Hardik Pandya का बल्ला जमकर चल रहा है, जहां तमिलनाडु के खिलाफ उनकी शानदार पारी की मदद से टीम ने जीत की कहानी...

DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने केएल राहुल को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों भारतीय खिलाड़ी को किया अपनी टीम में शामिल

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात का खुलासा किया कि आईपीएल नीलामी के बाद उन्होंने केएल राहुल से बात की थी। बता दें...

28 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News (Pic Source-X)1-AUS-W vs IND-W: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन...